लातेहार. एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना लातेहार ने मानव तस्करी के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार महिला की शिनाख्त मनीषा पूर्ति (पति स्व गंगाराम पूर्ति, ग्राम तिरिलबुटा, थाना मुफ्फसिल जिला पश्चिमी सिंहभूम) के रूप में की गयी है. पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे तीन नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कर चाइल्ड होम भेजा है. सभी बच्चे पश्चिम सिंहभूम के रहने वाले हैं. ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना लातेहार के प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि आरपीएफ नियंत्रण कक्ष बरकाकाना को गुप्त सूचना मिली कि टाटानगर से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन में एक महिला कुछ नाबालिग बच्चों को लेकर कहीं जा रही है. इस सूचना के बाद आरपीएफ सक्रिय हो गया और बरवाडीह रेलवे स्टेशन में उक्त महिला को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह बच्चों को लेकर कानपुर जा रही है. इसके बाद महिला को आरपीएफ ने हिरासत में लिया और इसकी जानकारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना लातेहार को दी. थाना में मामला दर्ज कर महिला को जेल भेज दिया गया. महाविद्यालय के कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर किया प्रदर्शन लातेहार. जिला मुख्यालय में संचालित बनवारी साहू महाविद्यालय के प्रोफेसर और कर्मियों ने प्रायोजित अनुदान एवं अन्य मांगों को लेकर आंदोलन के प्रथम चरण में काला बिला लगाकर प्रदर्शन किया. वहीं महाविद्यालय कर्मी अपने कार्यों का निष्पादन काला बिल्ला लगा कर किये. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रदीप कुमार तिवारी, प्रो शत्रुघ्न मेहता, प्रो युगेश्वर महतो, प्रो रविंद्र कुमार, प्रो नरेश कुमार पांडेय, प्रो हरि प्रसाद सिंह, प्रो संजीत प्रसाद, प्रो सीमा, प्रो तुलेश्वर उरांव, प्रो संतोष पासवान, प्रो रंजीत कुमार, प्रो इशरत बानो, सहायक रेणु कुमारी, गंगोत्री देवी, ज्योति कुमारी, शिव कुमार तिवारी, अनुपम मिश्रा, बृज किशोर प्रसाद, अमरेश पांडेय, विकास कुमार, चंदन कुमार, अर्चना चौरसिया, चंदा रानी गुप्ता, मो इंतेशार अहमद, वीरेंद्र उरांव, सतेंद्र प्रसाद, श्रवण प्रसाद, सुनीता गुप्ता समेत कई कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है