25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं ने नशापान के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया

महिलाओं ने नशापान के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया

लातेहार. झारखंड राज्य में 10 से 26 जून तक निषिद्ध मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लोगों को मादक पदार्थों के सेवन व दुरुपयोग के कुपरिणामों की जानकारी दी जा रही है. लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र में भी नगर पंचायत के नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत लातेहार नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नशे के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्हें नशीली दवाओं, तंबाकू, खैनी, सिगरेट और शराब के सेवन व उसके दुरुपयोग से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी जा रही है. नगर पंचायत के विभिन्न महिला समूहाें की सदस्यों ने लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराया. महिलाओं ने बताया कि नशीले पदार्थों का सेवन करने से कैंसर जैसी असाध्य बीमारी हो सकती है. नशा से न सिर्फ एक व्यक्ति वरन एक परिवार व समाज को क्षति होती है. उन्होंने युवाओं को अपनी उर्जा सकारात्मक कार्यों में लगाने एवं नशापान से दूर रहने की अपील की है. मौके पर अंजू देवी, अर्पणा सिंह समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. भंडारा के साथ मंदिर के वार्षिकोत्सव का समापन बेतला. बेतला नेशनल पार्क से सटे सरईडीह शिव मंदिर के वार्षिकोत्सव का समापन रविवार को भंडारा के साथ हो गया. भंडारा कार्यक्रम में आसपास से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया. कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को कलशयात्रा से किया गया था. इस दौरान पांच दिवसीय श्रीराम कथा का भी आयोजन किया गया. भंडारा कार्यक्रम में जिप सदस्य संतोषी शेखर, विधायक पुत्र समाजसेवी विजय बहादुर, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह पिंटू, अनिल सिंह, दीपू तिवारी सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel