बरवाडीह़ प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) द्वारा फूलों झानो आशीर्वाद अभियान के तहत संघर्ष से सम्मान तक फूलों झानो लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी, जिप सदस्य संतोषी शेखर, बीडीओ रेशमा रेखा मिंज व बीपीएम अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हड़िया और शराब के अवैध कारोबार से बाहर निकलकर सम्मानजनक वैकल्पिक आजीविका अपनाने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करना और समाज में उन्हें सम्मान दिलाना था. इस दौरान लाभार्थियों को अंगवस्त्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया. सम्मेलन में कई महिलाओं ने मंच से अपने संघर्ष और परिवर्तन की कहानी साझा की और पुनः कभी शराब के कारोबार में नही लौटने का संकल्प लिया. इस अवसर पर राज्य तथा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से वंचित लाभुकों के नामांकन के लिए आवेदन लिए गये. स्वरोजगार को बढ़ावा देने को लेकर विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण की जानकारी भी प्रदान की गयी. मौके पर उप प्रमुख वीरेंद्र जायसवाल, बीस सूत्री अध्यक्ष मो नसीम अंसारी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है