25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वस्थ व संयमित जीवन जीने का माध्यम है योग

स्वस्थ व संयमित जीवन जीने का माध्यम है योग

चंदवा़ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को प्रखंड में कई स्थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया. सभी पंचायत सचिवालय समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना परिसर, प्लस टू हाई स्कूल, बालिका उच्च विद्यालय, जस्टिस एलपीएन शाहदेव प्लस टू हाई स्कूल, ग्रीन फील्ड एकेडमी, ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल समेत सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूल में योग शिविर का आयोजन किया गया. योग प्रशिक्षकों ने योग, आसान, ध्यान व प्राणायाम से संबंधित जानकारी विस्तार से दी. नियमित योग को दिनचर्या में शामिल करने की बात कही. पतंजलि योग पीठ के प्रमोद दुबे ने कहा कि हम उस देश में जन्मे हैं, जहां योग विद्यमान है. योग ने पूरे विश्व को एक अलग जीवन जीने का रास्ता दिया है. योग स्वस्थ व संयमित जीवन जीने का माध्यम है. वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था. अप्राप्त को प्राप्त करना व प्राप्त की रक्षा करना ही योग है. स्वयं को स्वयं के माध्यम से स्वयं तक पहुंचने की यात्रा का नाम ही योग है. योग भारतीय सभ्यता व संस्कृति की विश्व को देन है. यह केवल शारीरिक व्यायाम तक सीमित नहीं है, महर्षि पतंजलि जैसे ऋषियों के अनुसार यह शरीर मन, बुद्धि और आत्मा को जोड़ने की समग्र जीवन पद्धति है. विश्व भर में योग का प्रसार करने के लिए अनेक संतों, योगाचार्यों तथा योग प्रशिक्षकों ने अपना योगदान दिया है. मौके पर प्रशिक्षक अनिल कुमार व शिक्षकों ने युवाओं को आध्यात्म की जानकारी दी. मौके पर कई विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel