21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वज्रपात से युवक की मौत

वज्रपात से युवक की मौत

लातेहार. सदर थाना क्षेत्र के मोंगर पंचायत के घुटुवा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजेश गंझू (27) पिता पूरण गंझू के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार राजेश गंझू छह माह पहले तमिलनाडु में मजदूरी करने गया था. वह कमा कर अपने गांव लौट रहा था. शुक्रवार सुबह वह लातेहार पहुंचा उस समय तेज बारिश हो रही थी. दोपहर करीब 3:30 बजे वह सदर प्रखंड के सेमरी फील्ड के समीप पहुंचा तभी बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ के नीचे रुक गया और इसी दौरान अचानक वज्रपात होने से उसकी चपेट में वह आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण और परिजन घटना स्थल पर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी. इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों की मदद से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को साैंप दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य पिंटू रजक व आजसू जिला अध्यक्ष अमित पांडेय समेत कई लोग वहां पहुंचे. अवैध रूप से चलाये जा रहे वाटर प्लांट को शील किया

लातेहार. नगर पंचायत लातेहार क्षेत्र में अवैध रूप से चलाये जा रहे आरओ प्लांट के खिलाफ शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गयी है. नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर विभागीय अधिसूचना के आलोक में नगर पंचायत ने दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की मौजूदगी में प्लांट को सील कर दिया. उक्त प्लांट करकट निवासी मो सुल्तान खान के द्वारा अपने आवासीय परिसर में संचालित किया जा रहा था. उक्त प्लांट नगर पंचायत से बिना निबंधन कराये चलाया जा रहा था. जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है. कार्रवाई के दौरान नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, विधि सहायक मुकेश प्रसाद व सेनेटरी सुपरवाइजर अशफाक अंसारी सहित स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे. नगर पंचायत के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिना लाइसेंस और निबंधन के संचालित ऐसे सभी प्लांटों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. राजकुमार वर्मा ने कहा कि आगे भी इसी प्रकार की जांच व सीलिंग की कार्रवाई जारी रहेगी. नगर पंचायत द्वारा उठाया गया यह कदम आमजन के स्वास्थ्य और जल गुणवत्ता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel