प्रतिनिधि,पाकुड़. मालपहाड़ी ओपी पुलिस ने थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव के समीप से अवैध रूप से ले जाये जा रहे ब्लास्टिंग विस्फोटक जिलेटिन बरामद किया है. पुलिस के अनुसार, 1148 पीस जिलेटिन बरामद किये गये हैं. इस मामले में पश्चिम मुरारोई वीरभूम संतोषपुर निवासी नबीरुल शेख व राजग्राम निवासी गुधा शेख पर मामला दर्ज किया है. ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली थी कि, पश्चिम बंगाल के आसनसोल निवासी इमरान शेख के पास से अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ खरीदकर गोपालपुर से बिशनपुर की रोड होते हुए पाकुड़ ले जाया जा रहा है. गठित पुलिस टीम को देखते ही बाइकसवार दोनों आरोपी हरे रंगे के तीन बोरे फेंक कर भाग निकले. बाेरों की जांच में उक्त जिलेटिन बरामद हुए हैं. थाना कांड संख्या 182/25 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है