प्रतिनिधि, फरक्का. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो बनाने और उसे वायरल करने के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह घटना बहरमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई. नाबालिग की मां ने बहरमपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि खगड़ा गांव के सोरजीत हलदार और अयोध्या नगर के अर्का दत्ता ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर पहले उसकी तस्वीरें लीं, फिर उसका वीडियो बनाया और उसका यौन शोषण करने लगे. उन्होंने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी. शिकायत मिलने के बाद, बहरमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके मोबाइल फोन भी जब्त कर लिये गये हैं. बहरमपुर थाना के आईसी उदय शंकर घोष ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस इस मामले की गहन छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है