नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को स्पॉन्सरशिप एंड फॉस्टर केयर अप्रूवल कमेटी की बैठक हुई. बैठक में स्पॉन्सरशिप योजना के तहत लाभान्वित बच्चों के समग्र विकास के लिए सरकारी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने जानकारी दी कि पूर्व से योजना में शामिल 43 बच्चों को सहायता जारी रखने, दिसंबर 2024 से मार्च 2025 तक की राशि के अतिरिक्त आगामी तीन माह की सहायता राशि जारी करने, एक बच्चे को योजना से मुक्त करने, 10 बच्चों की योजना अवधि एक वर्ष तक बढ़ाने, 24 नए बच्चों को योजना से जोड़ने एवं 50 नये आवेदनों का समिति की ओर से अनुमोदन किया गया है.
योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता पर दिया गया जोर
उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा हुई. स्पेशल डिवीजन की ओर से क्रियान्वित योजनाओं की स्थिति, लंबित एस्टीमेट, टेंडर प्रक्रिया, एग्रीमेंट व कार्य में प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि डीएमएफटी मद में उपलब्ध राशि से योजनाओं के चयन के लिए नए प्रस्ताव शीघ्र भेजें. सभी योजनाओं की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. स्कूलों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, पेयजल व्यवस्था, पीसीसी सड़क व अस्पतालों में आधारभूत संरचना जैसे कार्यों की प्रगति का भी अवलोकन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है