22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापेमारी कर 3.373 किलोग्राम गांजा किया जब्त, आरोपी गिरफ्तार

यह छोटे विक्रेताओं को गांजा सप्लाई का काम किया करता था. कुछ दिन पूर्व ही अवैध मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर कार्रवाई की गयी थी. एक को गिरफ्तार भी किया गया था.

पाकुड़. नगर थाना की पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. बड़ी अलीगंज निवासी नसीम आलम को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी एसीडीपीओ दयानंद आजाद ने मंगलवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता कर दी. एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को अवैध मादक पदार्थ गांजा की बिक्री की सूचना प्राप्त हुई थी. छापेमारी केा लेकर सूचना के आलोक में बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू, नगर थाना प्रभारी प्रयागराज समेत अन्य पदाधिकारी को लेकर टीम गठित की गयी. गठित टीम द्वारा उक्त आरोपी के घर पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में 3 किलो 373 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. बताया कि यह छोटे विक्रेताओं को गांजा सप्लाई का काम किया करता था. कुछ दिन पूर्व ही अवैध मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर कार्रवाई की गयी थी. एक को गिरफ्तार भी किया गया था. गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा पूछताछ में नसीम आलम का नाम सामने आया था. इसको लेकर पुलिस तलाश में थी. अंततः कार्रवाई कर उक्त आरोपी के घर से गांजा बरामद किया गया है. बताया कि कुछ अहम जानकारियां और मिली हैं, जिसको लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. छापेमारी टीम में सनातन मांझी, नितेश दुबे, राहुल गुप्ता, सुशीला मार्डी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel