24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में पांच महीने में हुई 38 सड़क दुर्घटनाएं, 38 की मौत, नौ गंभीर रूप से जख्मी

जिले में पांच महीने में 38 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 38 लोगों की मौतें हुई है. वहीं 9 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

पथ निर्माण व परिवहन विभाग के कर्मियों ने ब्लैक स्पॉट किया चिह्नित

राघव मिश्रा, पाकुड़

जिले में पांच महीने में 38 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जिनमें 38 लोगों की मौतें हुई है. वहीं 9 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. यह आंकड़ा जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय से लिया गया है. जारी आंकड़े वर्ष 2023 व 24 में मृत्यु दर में गिरावट आई है. वर्ष 2023 में जनवरी से लेकर मई तक 34 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई हैं. वहीं, 2024 में मई महीना तक 33 सड़क दुर्घटनाएं घटित हुई है. वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटनाओं में मामूली कमी देखी जा रही है. इन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग की ओर से जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं. जागरुकता के साथ ही साथ हेलमेट पहनने को लेकर भी लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

संभावित दुर्घटनाग्रस्त इलाका परिवहन विभाग ने किया है निरीक्षण

सड़क दुर्घटना में कमी लाने को लेकर पथ निर्माण विभाग व परिवहन विभाग की ओर से सभी संभावित दुर्घटनाग्रस्त इलाकों का निरीक्षण कर लिया गया है. पथ निर्माण व परिवहन विभाग के वरीय पदाधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया गया है. सड़क किनारे सिंबल लगाने को लेकर निरीक्षण किया गया है. भविष्य में कोई सड़क दुर्घटना इन मार्गों पर ना हो इसको लेकर एक्शन प्लान बनाया जा रहा है, जिसमें रोड साइनस, रंबल स्ट्रिप, रोड क्रैश, बैरियर, सोलर ब्लिंकर जैसे उपकरण लगाने के लिए झारखंड सरकार को पत्र लिखा गया है.

यह है संभावित दुर्घटनाग्रस्त जगह

महेशपुर का शहर ग्राम, पाकुड़िया, हिरणपुर, पाकुड़ के शहरकोल, हिरणपुर चौड़ा मोड, अमड़ापाड़ा छोटा पहाड़पुर, सूरज बेड़ा.

सड़क दुर्घटनाओं के कई कारण माने जा रहे हैं

तीव्र गति, लापरवाही से गाड़ी चलाना, यातायात नियमों का उल्लंघन, शराब या नशीले पदार्थों के सेवन के बाद गाड़ी चलाना, खराब सड़क की स्थिति, असुरक्षित वाहन, खराब मौसम, ध्यान भटकना मना जा रहा है.

वर्ष 2023 के सड़क दुर्घटना के आंकड़े

जनवरी में 7, फरवरी में 10, मार्च में 7, अप्रैल में 4 व मई में 6 सड़क दुर्घटनाएं हुई.

वर्ष-2024 के आंकड़े :

जनवरी में 5, फरवरी में 10, मार्च में 8, अप्रैल में 10, मई में 7 सड़क दुर्घटनाएं हुई.व

वर्ष-2025 में जिले में हुई दुर्घटना :

पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र में 4, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में 5, मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र में 3, हिरणपुर में 8, लिट्टीपाड़ा में 2, शिमलौंग ओपी में 2, अमड़ापाड़ा में 3, पाकुड़िया में एक, महेशपुर में 10, रद्दीपुर ओपी क्षेत्र में शून्य कुल 38 सड़क दुर्घटनाएं हुई है, जिनमें 38 की मौतें हुई है. वहीं, 9 गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel