प्रतिनिधि, पाकुड़िया. दीदी कैफे सभागार में समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को तीन से 18 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के लिए जांच व वितरण शिविर आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य पिंकी उपासना मरांडी, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, बीइइओ सुमिता मरांडी, डॉ. मंजर आलम, बीपीएम प्रभात दास एवं एलिम्को टीम ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. इसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 51 दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, एमएसआईईडी किट, एडीएल, ब्रेल किट आदि का वितरण किया गया. केंद्रीय कमेटी सदस्य ने कहा कि यह सरकार का दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास है. शिविर में एलिम्को डॉक्टरों ने स्वास्थ्य जांच कर सहायक उपकरणों के लिए नये दिव्यांग बच्चों का चयन किया. इस अवसर पर रिसोर्स शिक्षक कवि कुमार, राजकुमार, सीएचसी के बीपीएम प्रभात दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है