प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले में भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने 55 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर किया है. एसपी ने उन्हें अविलंब अपने नवपद स्थापित थाने में योगदान करने का निर्देश दिया है. एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि जिले में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एसपी निधि द्विवेदी ने 55 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है. अजय कुमार उपाध्याय को पुलिस केंद्र पाकुड़ से मुफ्फसिल थाना किया गया है. वहीं, बलवंत दुबे को पुलिस केंद्र पाकुड से नगर थाना, नागेंद्र कुमार को प्रभारी जन शिकायत कोषांग पाकुड़ से पाकुड़िया थाना, मिथुन रजक को मुफ्फसिल थाना से नगर थाना, सनातन मांझी को नगर थाने से अमड़ापाड़ा थाना सिरिस्ता कार्य, विनोद कुमार सिंह को नगर थाना से महेशपुर थाना, सुराई तापे को मुफ्फसिल थाना से नगर थाना, सपना कुमारी को नगर थाना से अमड़ापाड़ा थाना किया गया है. इस प्रकार 55 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला अलग-अलग थानों में किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है