फरक्का. मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत बहरामपुर थाना क्षेत्र के कासिम बाजार, इंदिरा कॉलोनी के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. मृतक महिला की पहचान चाईना मंडल के रूप में हुई है. मृत महिला के पति का पहले ही देहांत हो गया है. मामले को लेकर बरहमपुर थाने के आइसी उदय शंकर घोष ने बताया कि महिला के शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है