प्रतिनिधि, हिरणपुर. समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय हाथकाठी (उर्दू) में 3 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों के लिए जांच सह वितरण शिविर का आयोजन किया गया. एलिम्को रांची के डॉ. दीपक कुमार मंडल, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, नवनीत तिवारी और चन्द्रमोहली पांडे शिविर में उपस्थित थे. इस दौरान 64 बच्चों को व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, ब्रेल किट आदि सहायक उपकरण वितरित किये गये, जबकि 33 बच्चों की जांच हुई, जिन्हें अगले महीने सहायक उपकरण दिये जायेंगे. एलिम्को के चिकित्सकों ने कहा कि सहायक उपकरण दिव्यांग बच्चों के लिए काफी मददगार साबित होंगे. रिसोर्स शिक्षक प्रेमसागर कुशवाहा, ऋषि वर्मा, प्रवीण कुमार, और राम टुडू भी इस अवसर पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है