प्रतिनिधि,पाकुड़. केकेएम कॉलेज में इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू कराने की मांग पर गुरुवार को आदिवासी छात्र संघ की ओर से कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया. छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया और कहा कि, समय-सीमा में पढ़ाई शुरू नहीं होने पर कॉलेज परिसर में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जायेगी. ज्ञापन के जरिये बताया गया कि, संताल परगना एक आदिवासी बहुल व पिछड़ा इलाका है और कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद होने से छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ेगी. इस मौके पर वरिष्ठ छात्र नेता चुंडा मरांडी, उपछात्र नेता माइनेल किस्कू, सुलेधन हांसदा, कमल मुर्मू, सुरेश मुर्मू, मुंशी सोरेन, रितिक हेंब्रम, बिलु पावरिया, बबलु मुर्मू, नरेश हांसदा, दाऊद मरांडी, सारवेस बेसरा, बरसन सोरेन समेत अन्य छात्र उपस्थित रहे. इस मामले में प्राचार्य युगल झा ने बताया कि छात्र संघ का आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसे उच्च स्तर पर अग्रसारित कर दिया गया है. उच्चाधिकारियों से दिशा-निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है