पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के बागानपाड़ा से 15 वर्षीय किशोर शंकर पंडित के द्वारा आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है. नगर थाने की पुलिस के अनुसार युवक ने रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या की है. युवक की मां सत्संग सुनने के लिए गई हुई थी. इसी बीच युवक ने घटना को अंजाम दिया गया. वहीं मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने बताया कि एक युवक ने रस्सी के फंदे से लटक कर जान दी है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर एक बिंदु पर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है