हिरणपुर. शुक्रवार अहले सुबह हिरणपुर–दुमका मुख्य सड़क पर आइडियल ऑफिस के निकट एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. पत्थर लदे ट्रक ने बाइक सवार दंपती को रौंद दिया, जिससे पत्नी का दाहिना पैर कटकर अलग हो गया, जबकि पति का दाहिना हाथ बुरी तरह कुचल गया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के निर्देश पर गश्ती दल में तैनात एएसआई दिलीप कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल महिला को पुलिस जीप से तत्काल हिरणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. वहीं घायल महिला के पति को टोटो से अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए 108 एम्बुलेंस के माध्यम से सोनाजोड़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, घायल शिक्षक रघुनाथ हांसदा (45) पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय डोमनगढ़िया में पदस्थापित हैं. वे अपनी पत्नी चारुशिला किस्कू (35) के साथ बाइक (जेएच16जे/3229) पर सवार होकर पाकुड़ से दुमका जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे पत्थर लदे ट्रक (डब्ल्यूबी58बी/1592) ने उन्हें आइडियल ऑफिस के पास कुचल दिया. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है.
परिजनों ने घायलों को जंगीपुर अस्पताल में कराया भर्ती :
घायल महिला चारुशिला किस्कू के भाई साइमन किस्कू, जो रांची ट्रैफिक पुलिस में पदस्थापित हैं, मौके पर पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए दोनों घायलों को पश्चिम बंगाल के जंगीपुर स्थित बासुमती अस्पताल में भर्ती कराया. साइमन किस्कू ने बताया कि दोनों घायलों का इलाज फिलहाल आईसीयू में चल रहा है और स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि घायल दंपती का इलाज जारी है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है