प्रतिनिधि, पाकुड़. नगर थाना के सामने दुर्घटनाग्रस्त बीड़ी पत्ता लदी गाड़ी (एमपी 09 एचजे 6411) खड़ी होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है. सड़क पर गाड़ी खड़ी होने से यातायात बाधित है और जाम लग रहा है. बीते दिन पाकुड़ से बंगाल जा रही गाड़ी रिलैक्स होटल के पास बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर से टकरा गई, जिससे बिजली के ढांचे को नुकसान पहुंचा. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की मदद से गाड़ी को जब्त किया गया. बिजली विभाग के कनीय अभियंता आशीष कुमार पटेल ने बताया कि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी शिकायत पुलिस थाने में की गई है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि जाम की समस्या को दूर करने के लिए नगर थाना प्रभारी से बात की जाएगी. स्थानीय लोगों ने गाड़ी को जल्दी हटाने और यातायात सामान्य करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है