क्रशर प्लांट पहुंच कर ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग प्रतिनिधि, हिरणपुर थाना क्षेत्र के भंडारो स्थित खदान में ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर छिटकने से शनिवार को महिला घायल हो गयी. मुआवजे की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने रविवार को भंडारो में संचालित राधा स्टोन वर्कर्स नामक क्रशर व पत्थर खदान में घंटों बवाल काटा. जानकारी के अनुसार बेलडीहा निवासी अंजली सोरेन अपने पति के साथ धोवाडांगा से अपने घर जा रही थी. इसी क्रम में पत्थर खदान में ब्लास्टिंग हुआ. इस कारण पत्थर छिटक कर खदान से दूर सड़क पर जा रही महिला के पीठ में लगा. इससे महिला घायल हो गयी. महिला की गोद में बच्चा भी था, जो बाल-बाल बच गया. महिला के पति सरकु हांसदा ने बताया कि पत्नी का हल्का-फुल्का इलाज कराया है. पर पत्थर लगने के कारण काफी पीड़ा है. बेहतर इलाज के लिए अधिक खर्च करने में असमर्थ है. मुआवजे की मांग को लेकर सभी ग्रामीण खदान में इकट्ठा हुए हैं. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक खदान संचालक द्वारा हेवी ब्लास्टिंग की जाती है. इस कारण आसपास के गांव में कई घरों में दरारें पड़ गयी है. उधर, मामले की सूचना पर थाना के एएसआइ किशोर टुडू मौके पर पहुंचे थे. इस बाबत थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि मुझे घटना के बारे में जानकारी नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है