प्रतिनिधि, पाकुड़. नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल में करंट की चपेट में आने से 19 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान गोड्डा जिला, जमनी पहाड़ निवासी शोनू कुमार यादव के रूप में की गयी है. नगर थाना की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक का शहरकोल में नया मकान बना है. उक्त आवास में बिजली का काम कराने के दौरान वह अचानक करंट की चपेट में आ गया. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सोनाजोड़ी सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने बताया कि करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है