23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकुड़ में बाइक सवार दंपति को ट्रक ने रौंदा, पत्नी का पैर कटकर हुआ अलग, पति की भी हालत गंभीर

Accident in Pakur: पाकुड़ में शुक्रवार सुबह भयावह सड़क हादसा हुआ. एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. हादसे में पत्नी का पैर कटकर अलग हो गया और पति का भी हाथ कुचला गया. फिलहाल, दोनों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Accident in Pakur: झारखंड के पाकुड़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार दंपति बुरी तरह घायल हो गया. हादसे में पत्नी का पैर कटकर अलग हो गया. जबकि पति का दाहिना हाथ भी बुरी तरह से कुचला गया है. दोनों घायलों को पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश से जांच कर रही है.

पत्नी का पैर कटकर हुआ अलग

जानकारी के अनुसार, पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के हिरणपुर-दुमका मुख्य सड़क आइडियल ऑफिस के पास शुक्रवार अहले सुबह पत्थर लोड ट्रक ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया. हादसे इतना भयावह था कि इसमें पत्नी का दाहिने पैर कटकर शरीर से अलग हो गया. वहीं, पति के दाहिने हाथ को भी ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया है. मामले की सूचना पर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस गश्ती में तैनात एएसआई दिलीप कुमार पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दोनों की हालत नाजुक

बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों घायलों को आनन फानन में पुलिस जीप से सीएचसी अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक इलाज किया. फिर बिना देर किये दोनों पति-पत्नी को गंभीर हालत में 108 एम्बुलेंस से सोनाजोडी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें आज 27 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें

पीछे से आकर ट्रक ने रौंदा

घटना के संबंध में बताया गया कि हादसे में पाकुड़िया प्रखंड के मध्य विद्यालय डोमनगढ़िया में पदस्थापित 45 वर्षीय शिक्षक रघुनाथ हांसदा अपने 35 वर्षीय पत्नी चारुशिला किस्कु के साथ बाइक संख्या जेएच16जे/3229 से पाकुड़ से दुमका जा रहे थे. इसी दौरान आइडियल ऑफिस के पास पीछे से ट्रक संख्या डब्लूबी58डी/1592 ने उन्हें रौंद दिया. इस हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें

Rath Yatra 2025: रांची में आज निकलेगी महाप्रभु जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, बारिश के बीच भी नहीं थमेगी आस्था

Heavy Rain Alert: झारखंड के 3 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज अलर्ट जारी

Rath Yatra 2025: बेरमो में निकलती है भगवान जगन्नाथ की अनोखी रथयात्रा, 10 दिनों तक बंद रहता है मांसाहार

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel