पाकुड़. शादी की नियत से नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में मालपहाड़ी पुलिस ने कार्रवाई की है. मालपहाड़ी ओपी कांड संख्या 156/25 के आरोपी सुंदरापहाड़ी निवासी भगन मरांडी गिरफ्तार किया गया है. मामले में ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय ने बताया कि थाना क्षेत्र से नाबालिग लड़की को शादी के नियत से भगा ले जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामले के पीड़िता को आरोपी के निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है