प्रतिनिधि, पाकुड़. महिला कॉलेज में यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. यह जानकारी कॉलेज की प्राचार्य सुशीला हांसदा ने दी. उन्होंने बताया कि यूजी सेमेस्टर वन में विभिन्न विषयों को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. नामांकन की अंतिम तिथि 24 जून निर्धारित की गई है. उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि के भीतर अपना नामांकन करा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है