पाकुड़ नगर. भाजपा द्वारा डॉ आंबेडकर सम्मान अभियान के तहत संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर के योगदान और संघर्षों को याद किया गया. यह कार्यक्रम जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय की अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले दो मिनट का मौन धारण किया गया, जिसमें पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए देशवासियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय ने कहा कि बाबा साहेब सामाजिक न्याय और समानता के प्रतीक थे. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने हमेशा डॉ आंबेडकर को सम्मान दिया है, जबकि कांग्रेस ने उनके योगदान की उपेक्षा की है. पांडेय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के योगदान को नजरअंदाज किया और उनके अंतिम संस्कार के दौरान भी सरकारी विमान उपलब्ध नहीं कराया था. इसके विपरीत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट परिसर में बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित कर उन्हें विधिक सम्मान दिया है और लंदन स्थित उनके निवास को सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किया है. पूर्व प्रदेश मंत्री शर्मिला रजक ने भाजपा की संविधान रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को बताया, जबकि अन्य दलों पर दलित समाज को भड़काने का आरोप लगाया. अजा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत रविदास ने कहा कि भाजपा ने डॉ आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान का सम्मान करते हुए देश में ऐतिहासिक विकास किया है. कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, जिला महामंत्री रूपेश भगत, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, नगर अध्यक्ष सोहन मंडल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक साह सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है