24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फाइनांस कर्मी की हत्या में आमड़ापाड़ा पुलिस जवान गिरफ्तार, ले गयी बंगाल पुलिस आरोपी झारखंड पुलिस का जवान विपिन पाठक के सहयोगी अबू सुफियान के बयान पर हुई गिरफ्तारी दोनों ने मिलकर कार में ही गला दबाकर कर दी थी हत्या बीते 15 मई को शव को पोखर किनारे सुती पुलिस ने किया था बरामद

पाकुड़ के फिनांस कर्मी आनंद राज हत्याकांड में बंगाल पुलिस झारखंड पुलिस के एक जवान को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी है.

देवघर निवासी आनंद राज की कर दी गयी थी हत्या, दोस्त ने किया खुलासा अमड़ापाड़ा थाना में पदस्थापित है आरोपी जवान आरोपी विपिन पाठक प्रतिनिधि, फरक्का. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला के सूती थाना क्षेत्र में 15 मई को पाकुड़ के युवक आनंद राज की हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में सूती थाना क्षेत्र के अबू सुफियान नामक युवक को पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. अबू सुफियान मृतक आनंद राज का दोस्त था. पूछताछ के दौरान अबू सुफियान ने बताया कि झारखंड के पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा थाना में पदस्थ झारखंड पुलिस के जवान विपिन पाठक उसका मित्र है. दोनों ने मिलकर घटना से पहले आनंद राज को कार में लेकर हिलसा मछली खरीदने का बहाना बनाया और उसकी हत्या की योजना बनाई. वे लोग कार में जा रहे थे, तभी अबू सुफियान और विपिन पाठक ने मिलकर आनंद राज की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से शव को एक पोखर के किनारे फेंक दिया और फरार हो गए. घटना के अगले दिन सुबह सूती पुलिस ने शव को बरामद किया और प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. जांच के दौरान अबू सुफियान और विपिन पाठक को गिरफ्तार किया गया. सूती थाना के आईसी प्रिया रंजन मांझी ने बताया कि पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा. क्या कहती है पुलिस झारखंड के पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना प्रभारी अनूप भेगरा ने इस मामले में जानकारी दी कि विपिन पाठक को पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा हत्या मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है और वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया जा चुका है. गिरफ्तार आरोपी विपिन पाठक देवघर जिले के रोहिणी का निवासी है. अनूप भेगरा, थाना प्रभारी, अमड़ापाड़ा, पाकुड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel