23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने अंदरियस हेंब्रम व विजय भंडारी सचिव

पाकुड़. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा पाकुड़ इकाई की ओर से जिदातो बालिका उच्च विद्यालय में चौथा सांगठनिक सम्मेलन सह शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि, पाकुड़. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा पाकुड़ इकाई की ओर से जिदातो बालिका उच्च विद्यालय में चौथा सांगठनिक सम्मेलन सह शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ बतौर अतिथि डीइओ अनीता पूर्ति समेत संघ के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया. रानी ज्योतिर्मय बालिका उच्च विद्यालय की छात्रों ने के स्वागत भाषण दिया. वहीं, नये शैक्षणिक सत्र के लिए जिला कार्य समिति के पदाधिकारी का चुनाव हुआ. इसमें अंदरियस हेंब्रम को जिलाध्यक्ष व विजय भंडारी को जिला सचिव मनोनीत किया गया. चुनाव झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव रवींद्र प्रसाद सिंह, दुमका जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बुलबुल कुमार व सचिव काशी नाथ महतो, जिला माध्यमिक शिक्षक संघ साहिबगंज के जिलाध्यक्ष मुरलीधर रजक व सचिव लाउस हांसदा की उपस्थिति में संपन्न हुआ. वहीं, मुख्य अतिथि अनीता पूर्ति ने कहा कि गुरु के बिना शिक्षा की कल्पना करना असंभव है. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि शिक्षकों के अथक प्रयास से इस बार जिला शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर किया है. शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इन्हें सफल करने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान महत्वपूर्ण है. शैक्षिक संगोष्ठी में शिक्षा में बुनियादी सुधार को लेकर संघ के प्रमंडलीय सचिव विनय कुमार भगत ने उपस्थित शिक्षकों को अवगत कराया. बताया कि परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में बच्चे गणित और विज्ञान विषय में कमजोर पाए गए हैं, जिसमें सुधार की जरूरत है. मौके पर कौशर कबीर, विनय कुमार, एलेन मरीना हेंब्रम, नमिता त्रिवेदी, पंकज कुमार, नीलू नालिनी टुडू, अभिजीत दत्ता समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel