1620 लीटर डीजल हो हो चुका बरामद, अब तक 15 की हुई गिरफ्तारी प्रतिनिधि, पाकुड़ पाकुड़ गुमानी रेल खंड पर बीते 10 जुलाई को रेल इंजन से हुई एचएसडी तेल चोरी मामले में आरपीएफ ने शनिवार देर शाम एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरपीएफ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार साहिबगंज जिले के चाकपाड़ा निवासी मोहम्मद आलमगीर अली को गिरफ्तार किया गया है. इसकी गिरफ्तारी कांकजोल (गुमानी) के पास की गयी है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है. बता दें कि तेल चोरी मामले में अब तक आरपीएफ ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. 1620 लीटर डीजल बरामद किया गया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि पाकुड़-गुमानी रेलखंड पर हुई डीजल चोरी में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 1620 लीटर डीजल बरामद किये गये हैं. करीब 330 लीटर डीजल को नदी में बहा दिया गया है. बताया कि कांड में कुल 15 अपराधी शामिल थे, जिसकी गिरफ्तारी हो गयी है. छापेमारी दल में एसआइ पीके चौधरी, एसआइ संतोष कुमार, एचसी कमलेश कुमार, दिनेश कुमार समेत आरपीएफ सीआइबी बर्दवान के अधिकारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है