पाकुड़ नगर. समाहरणालय स्थित परिसर से परिवार स्वास्थ्य मेला के प्रचार-प्रसार को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि यह प्रचार वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर परिवार स्वास्थ्य मेला के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी देगा. मेला में परिवार नियोजन की दोनों विधियों यथा- अस्थायी और स्थायी की सेवा जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर दी जायेगी. स्थायी परिवार नियोजन के तहत पुरुषों की नसबंदी एवं महिलाओं का बंध्याकरण किया जायेगा. इस वर्ष का थीम मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही है. ग्राम स्तर पर आम सभा की बैठकों में छोटा परिवार सुखी परिवार तथा सही अंतर ही है स्वस्थ मां एवं स्वस्थ बच्चे का मंतर.. के संदेश को प्रचारित किया जाए. चौराहा बैठक के माध्यम से महिला एवं पुरुषों को नसबंदी हेतु उत्प्रेरित किया जाए. उत्प्रेरित करने वाले व्यक्ति को महिला बंध्याकरण के लिए 300 एवं पुरुष नसबंदी के लिए 400 रुपये प्रति लाभुक दिया जाना है.
जनता दरबार में प्राप्त आवेदन पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश :
पाकुड़.
जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में जमीन, आपदा, आपूर्ति, सेविका-सहायिका, रोजगार आदि से संबंधित कई आवेदन प्राप्त हुए. उपायुक्त ने कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट समाधान करते हुए शेष आवेदनों पर भौतिक जांच कर त्वरित निष्पादन का निर्देश संबंधित विभागों को दिया. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा, ताकि शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है