पाकुड़. सदर प्रखंड के शहरकोल पंचायत भवन में रविवार को विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डालसा की सचिव रूपा बंदना कीरो ने की. इस जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. इस दौरान उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया गया और उनका हाल-चाल जाना गया. डालसा सचिव रूपा बंदना कीरो ने कहा कि 15 जून को विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य बुजुर्गों के साथ मौखिक, शारीरिक या भावनात्मक दुर्व्यवहार को रोकना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है. उन्होंने कहा कि बुजुर्ग समाज की रीढ़ होते हैं, उनका सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने बड़ों के साथ समय बिताएं, उनसे प्रेम करें और उनका आदर करें ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें. कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर सुबल कुमार दे ने बुजुर्गों से जुड़े कानूनी पहलुओं की जानकारी दी और उनके अधिकारों के प्रति लोगों को जागरूक किया. लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के डिप्टी चीफ मो नुकुमुद्दीन शेख ने बुजुर्गों के हित और उनके कानूनी अधिकारों पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बुजुर्गों से सीख लेने और उनके अनुभवों का सम्मान करने की बात कही. मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के सहायक गंगाराम टुडू, जेडएच विश्वास, नीरज कुमार राउत, माला सिन्हा, सानिया परवीन, अंजलि कुमारी, नेहा दास, मोनल कुमारी, नसीर शेख, सज्जाद आलम, अनिमा कुमारी, उत्पल मंडल सहित कई ग्रामीण और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है