प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति किसानों को जागरूक करने के लिए लिट्टीपाड़ा प्रखंड कार्यालय से प्रचार रथ को बीडीओ संजय कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बीडीओ ने बताया कि यह योजना किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसल नुकसान से सुरक्षा प्रदान करती है. प्रचार रथ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर योजना की जानकारी, पंजीकरण प्रक्रिया और प्रीमियम दरों की जानकारी साझा करेगा. कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी केसी दास, पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, बजाज अलियांज के समन्वयक सोएब अख्तर समेत विभागीय कर्मी और ग्रामीण उपस्थित थे. बीडीओ ने किसानों से समय पर पंजीकरण कर योजना का लाभ उठाने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है