पाकुड़. कांग्रेस पार्टी के द्वारा 28 जून को पाकुड़ में आयोजित होने वाले संविधान बचाओ रैली को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. इस कार्यक्रम को 10-15 दिनों बाद निर्णय करके आयोजित किया जाएगा. उक्त जानकारी झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजीनी ने प्रेसवार्ता कर शुक्रवार को जानकारी दी. प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्तान अहमद, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम, जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, सोशल मीडिया के स्टेट कोऑर्डिनेटर नलिन मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष गुलाम अहमद, जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष शाहिन परवेज सहित अन्य मौजूद थे. श्री मुंजीनी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर संविधान बचाओ रैली का आयोजन बाबा साहेब आंबेडकर की जन्मस्थली बेलगामी से शुरू किया गया था. झारखंड में इसका समापन 28 जून को पाकुड़ में आयोजित किया जाना था, लेकिन हमारे प्रदेश प्रभारी सह एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के. राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के अपरिहार्य कारणों के कारण 28 जून को दिल्ली रवाना होंगे. इसको लेकर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है. वहीं संथाल परगना में चल रहा हूल दिवस पदयात्रा कार्यक्रम चलता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है