नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. सावन की पहली सोमवारी पर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों ने भगवान शिव पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. अहले सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ डूमरचिर गांव स्थित शिव-पार्वती मंदिर, थाना परिसर स्थित बाबा बूढ़ानाथ शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर चौक स्थित बाबा घाघेश्वरनाथ शिव-पार्वती मंदिर में उमड़ पड़ी. पहली सोमवारी पर भारी संख्या में महिलाओं ने उपवास व्रत रखकर शिवलिंग पर फल, फूल, बेलपत्र, दूध, धतूरा, भांग, अक्षत, रोड़ी, चंदन, अबीर चढ़ाकर बाबा का जलाभिषेक किया. वहीं श्रद्धालुओं ने जलार्पण से पहले पात्र में गंगाजल लेकर मंत्रोच्चारण कर भगवान शिव के पूजन का संकल्प लिया. पूजा-अर्चना के बाद महिला, पुरुष, बच्चे-बच्चियों ने भगवान शिव और माता पार्वती के सामने अपने परिवार में सुख-शांति-समृद्धि की कामना की. सभी शिवालयों को फूल-मालाओं से सजाया गया था. पूजा समिति की ओर से पूजा-अर्चना के समय श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो इसका विशेष ध्यान रखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है