पाकुड़ नगर. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में गैस एजेंसी व पेट्रोल पंप प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, गैस सिलेंडर वितरण एवं पेट्रोल पंप संचालन से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने सभी गैस एजेंसी प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि जिले में उज्ज्वला योजना के लाभुकों की अद्यतन संख्या तीन दिनों के भीतर उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर का वजन 29 से 30 किलोग्राम के बीच सुनिश्चित किया जाए. साथ ही घरेलू सिलेंडर का उपयोग व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, ठेला, मिठाई दुकानों में न करने की चेतावनी दी गयी. उल्लंघन की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिन उज्ज्वला लाभुकों ने अब तक सिलेंडर रिफिल नहीं कराया है, उन्हें 15 दिनों के भीतर गैस वितरक एजेंसी में ई-केवाईसी कराना अनिवार्य होगा. पेट्रोल पंप प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि पेट्रोल में किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं होनी चाहिए. पंप पर शौचालय की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा और नो हेलमेट – नो फ्यूल का बैनर अनिवार्य रूप से लगवाया जाए. उपायुक्त ने सुरक्षा मानकों की पूर्ण अनुपालना पर भी विशेष जोर दिया. बैठक में अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है