पाकुड़. एफसीआइ गोदाम से खराब चावल मिलने का मामला सामने आया है. सदर प्रखंड के नवादा के डीलर अब्दुल हन्नान को एफसीआइ गोदाम से वितरण के लिए मिला चावल जब खराब निकला, तो उनके पुत्र असरफ शेख ने उस चावल को टोटो के माध्यम से वापस लौटाने का प्रयास किया. असरफ शेख एफसीआइ गोदाम पहुंचे, लेकिन वहां मौजूद एजीएम ने चावल लेने से इनकार कर दिया. असरफ शेख ने बताया कि उन्होंने चावल को नियमानुसार वापस करना चाहा, लेकिन एजीएम ने यह कहकर अनाज लेने से मना कर दिया कि चावल टोटो में लाया गया है, जो नियमों के विरुद्ध है. चावल को वापस घर ले जाना पड़ा. इस पूरे मामले पर एजीएम राजीव कुमार ने स्पष्ट किया कि खराब चावल की वापसी की अनुमति है, लेकिन उसे स्टेप डोर डिलीवरी व्यवस्था के अंतर्गत निर्धारित वाहन से ही लौटाया जाना चाहिए. टोटो से लाया गया चावल स्वीकार नहीं किया जायेगा. वहीं, इस मामले को लेकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है. बताया कि एजीएम को निर्देश दिया गया है कि डीलर द्वारा लौटाए गए खराब चावल को स्वीकार किया जाए और उसकी जगह उपयोग के लायक गुणवत्तापूर्ण चावल उपलब्ध कराया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है