प्रतिनिधि, पाकुड़. केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित आठवें वेतन आयोग में पेंशनरों को शामिल करने की मांग को लेकर जिला पेंशनर समाज के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग में पेंशनरों को शामिल नहीं करने का निर्णय पेंशनरों के लिए अनुचित है, जिससे पेंशनर समाज में नाराजगी है. जिला सचिव शंभू कांत झा ने बताया कि राज्य पेंशनर समाज के निर्देश पर जिला अध्यक्ष काशी नाथ राम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें सभी अंचलों के सचिव, अध्यक्ष और जिला समिति के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में पेंशन पुनरीक्षण की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि पेंशनरों को आठवें वेतनमान पुनरीक्षण में शामिल किया जाना चाहिए. राज्य पेंशनर समाज के निर्देश पर अब तक पाकुड़ जिले से 277 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्हें उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है