पाकुड़िया. पाकुड़िया कांवरिया सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को कांवरियों का जत्था गाजे-बाजे के साथ रघुनाथगंज गंगाघाट के लिए रवाना हुआ. रामसीता मंदिर में श्रद्धालुओं ने आशीर्वाद लिया. जत्थे में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही. कांवरिया गंगाजल लेकर पैदल पाकुड़िया लौटेंगे और सोमवार को शिवालय में जल अर्पित करेंगे. रास्ते में विश्राम, जलपान और भोजन की व्यवस्था है. जत्था महेशपुर स्थित बुढ़ाबाबा शिवमंदिर में भी जल अर्पण करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है