लिट्टीपाड़ा. प्रखंड के मालीपाड़ा गांव में डायरिया फैलने से गांव के लोग दहशत में हैं. फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य है. गांव के एक ही परिवार के पति व पत्नी सुरजी पहाड़िन व जामा पहाड़िया डायरिया की चपेट में हैं, जिनकी स्वास्थ जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की जा रही है. दूसरे दिन स्वास्थ्य टीम गांव में कैम्प कर लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रही है. डॉ शेखावत हुसैन टीम के साथ गांव में कैंप कर दोनों डायरिया पीड़ित व्यक्तियों का इलाज कर रहे हैं. डॉ शेखावत हुसैन ने बताया कि डायरिया पीड़ित दोनों लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. वहीं चिकित्सकीय टीम ने गांव के लगभग तीन दर्जन से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की. कुछ लोग सिर दर्द, सर्दी-खांसी व अन्य रोगों से पीड़ित पाए गए, जिन्हें मेडिकल टीम के चिकित्सक ने ऑन द स्पॉट जांच कर दवा दी. मेडिकल टीम में नर्स सुनीता किस्कू, एमपीडब्ल्यू पिंटू साहा, प्रबंधन किस्कू, बीटीटी सुधांशु पंडित, केटीएस सिमोन मालतो चिकित्सक के साथ सड़क नहीं रहने की वजह से जंगल के पथरीली रास्ते से तीन किमी पैदल चलकर बड़ा मालीपाड़ा गांव पहुंचे. डाॅ हुसैन ने बताया कि बड़ा मालीपाड़ा गांव में कुछ लोग भोजन के स्थान पर प्रातः से आम बिना पानी में धोए व बाजार में भोजन करने की वजह से लूज मोशन के शिकार हो गए थे. पर अभी गांव में दो व्यक्ति को छोड़कर सभी लोग स्वस्थ हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है