नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (मौसम रबी 2024-25) के अनुश्रवण को लेकर जिलास्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. डीसी ने 25 जुलाई को जिलास्तरीय खरीफ कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया, ताकि अधिक से अधिक किसान योजना से लाभान्वित हो सकें. बैठक में बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि रबी 2024-25 सत्र में कुल 3974 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका बीमित क्षेत्रफल 1137.01 हेक्टेयर है. इसमें चना के 444 आवेदन, सरसों-राई के 539 आवेदन, आलू के 930 आवेदन और गेहूं के 2061 आवेदन शामिल हैं. डीसी ने जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) को फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार का निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि खरीफ 2025 में 93025 किसानों को बीमा से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित है. इसके लिए सभी प्रखंडों के बीसीओ व लैंप्स प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश जारी किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है