प्रतिनिधि, पाकुड़िया. सिविल सर्जन सुरेंद्र कुमार मिश्रा बुधवार को सीएचसी के निरीक्षण में पहुंचे. यहां नवनिर्मित 50 बेड वाले अस्पताल के सामने छूटे हुए कार्यों को लेकर संवेदक को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. सीएस ने ओटी, ओपीडी, दवा वितरण केंद्र का जायजा लिया व स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति की जांच कर पूछताछ की. परिसर की सफाई से वे संतुष्ट नजर आये. कार्यालय कक्ष में बैठक कर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली. सीएस ने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों को सारी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करानी है. उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचे. गुड सेमेरिटन पाॅलिसी के तहत हादसे में घायल को गोल्डन आवर में अस्पताल तक पहुंचाने वाले मददगारों को सम्मान के साथ आर्थिक लाभ देने के प्रावधान के बारे में बताया. घायलों की मदद करने वालों व इलाज के लिए समय पर अस्पताल पहुंचाने वाले गुड सेमेरिटन को जिला प्रशासन उसे पुरस्कार देगा. साथ ही गुड सेमेरिटंस का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. मौके पर डॉ. मंजर आलम, डॉ. गंगा शंकर साह, डॉ. प्रीतम कुमारी, बीपीएम प्रभात दास, नित्य कुमार पाल, जोगेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है