24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल जीवन मिशन के योजनाओं को आरपीडब्ल्यूएसएस में करें एंट्री : डीसी

पाकुड़ नगर. पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई.

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक हुई. बैठक में भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय पीएचइडी ग्रामीण पाइप लाइन जलापूर्ति मॉड्यूल जल जीवन मिशन-एकीकृत प्रबंधन सूचना प्रणाली में डेवलप को लांच किया गया. इसका उद्देश्य जलापूर्ति योजना के व्यापक प्रतिनिधित्व में अलग-अलग बुनियादी ढांचे को समेकित करना है, जिसमें जल स्रोत से लेकर घरेलू नल कनेक्शन तक पूरी सेवा वितरण शृंखला शामिल है. बैठक में उपायुक्त ने जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी योजनाओं की एंट्री आरपीडब्ल्यूएसएस आइडी में करने का निर्देश दिया. कहा कि एंट्री से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि जेजेएम-आइएमआएस में पूर्व से की गयी एंट्री में किसी प्रकार की त्रुटि ना हो. अगर त्रुटि हो तो उसे संशोधन प्रोटोकॉल के तहत सुधार लें. बैठक में जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर जल ग्राम घोषित का सत्यापन, पूर्ण किये गए सभी एसवीएस योजना का वीडब्ल्यूएससी के हस्तानांतरण, एसवीएस का निरीक्षण कर आरएमएस पोर्टल पर अपलोड करने तथा बंद योजनाओं को चालू करने का निर्देश सभी कनीय अभियंताओं को दिया गया. सभी बीडीओ को ऑनलाइन मीटिंग के माध्यम से जल जीवन मिशन अंतर्गत कनीय अभियंता, मुखिया जलसहिया, पंचायत सचिव से समन्वय स्थापित कर हर घर जल ग्राम घोषित एवं सत्यापन के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel