प्रतिनिधि, महेशपुर. बाबूदाहा पंचायत के आदिवासी टोला में मंगलवार सुबह आग लगने से खोकन मरांडी के झोपड़ीनुमा घर में भारी नुकसान हुआ. इस घटना में अनाज, नकद रुपये, कपड़े, बर्तन समेत करीब 70 हजार रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. खोकन मरांडी और उनकी पत्नी सोनामुनी टुडू मजदूरी करने पश्चिम बंगाल गये थे. घर पर उनकी दो बेटियां सोनमुनी (9) और सुनीता (8) थीं. सुबह खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गयी और देखते ही देखते पूरे घर को चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था. मुखिया और स्थानीय प्रतिनिधियों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को राशन, आवास और मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है