नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. यात्रियों को बेहतर रेल सुविधा देने की दिशा में एक बड़ी पहल हुई है. वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन में फर्स्ट एसी कोच की शुरुआत की गयी है. यह सुविधा 26 जुलाई से प्रभावी हो गयी है. इससे खासकर मालदा डिवीजन, पाकुड़ और साहिबगंज जिले के रेल यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. सात अप्रैल को कोलकाता में पूर्व रेलवे की ओर से आयोजित क्षेत्रीय रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई थी, जिसमें लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने वनांचल ट्रेन में फर्स्ट एसी कोच की मांग रखी थी. इस सुविधा की शुरुआत होने पर क्षेत्र के यात्रियों ने विधायक हेमलाल मुर्मू का आभार प्रकट किया है. वहीं, झामुमो जिला उपाध्यक्ष समद अली ने भी लिट्टीपाड़ा विधायक का आभार व्यक्त किया है. कहा कि लिट्टीपाड़ा विधायक ने विगत दिनों कोलकाता में आयोजित रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक में यात्रियों की सुविधा के लिए वनांचल एक्सप्रेस में फर्स्ट एसी की मांग रखी थी, जिसे रेलवे प्रशासन ने स्वीकृति देते हुए फर्स्ट एसी की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया. झामुमो जिलाध्यक्ष एजाजुल ईस्लाम ने कहा कि फर्स्ट एसी की शुरुआत होने से साहिबगंज व पाकुड़ जिले के यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधा का लाभ मिलेगा. उन्होंने भी विधायक का आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है