फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के मुख्य शहर बहरामपुर थाने की पुलिस ने फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है. गुप्त सूचना पर नाटकीय ढंग से पीछा करते हुए फरसडंगा मोड़ से 27 किलो गांजा बरामद किया और चार आरोपियों को दबोचा. इनमें ओडिशा निवासी तीन महिलाएं भी शामिल हैं. बहरमपुर थाने के आइसी उदय शंकर घोष ने एक बताया कि गुप्त सूचना पर एसआइ विश्वजीत घोषाल ने फरसडंगा बस स्टैंड से चार लोगों पर संदेह होने पर पीछा किया. फरसडंगा मोड़ के समीप रोक कर पूछताछ की और चारों आरोपियों की तलाशी ली. मौके से तीनों महिलाओं के पास से 27 किलो गांजा मिला. वह लालबाग थाने अंतरग्त नसीरपुर राजबटी निवासी चंदन मंडल (45) को देनेवाली थी. उन्होंने बताया कि आडिशा के थाना घुचापाली अंतर्गत कंधमाल गांव के अबन्ति दिगल (36) , लिसिमती कोहोरख (25) और प्रतिभा दिगल (40) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायालय में पेशी के बाद पांच दिनों के लिए रिमांड पर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है