प्रतिनिधि,पाकुड़. उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामचन्द्रपुर में सोमवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय में आम, बेल, अमरूद जैसे छायादार पौधे लगाए गए. प्राचार्य अमित कुमार ठाकुर, प्रकाश कुमार मंडल, चिरंजीत सूत्रधार, अमर कुमार सिंह, सोशल वर्कर सुधीर कुमार साहा, कमला राय गांगुली, नीरज कुमार राउत और छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया. प्राचार्य अमित कुमार ठाकुर ने कहा कि पेड़ों की कटाई दुनिया के लिए अच्छा संकेत नहीं है, इससे वातावरण बिगड़ रहा है. उन्होंने लोगों से पर्यावरण बचाने में सहयोग करने और अधिक पेड़ लगाने की अपील की ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है