प्रतिनिधि, पाकुड़. शहर के चक बलरामपुर स्थित एलीट पब्लिक स्कूल में शनिवार को फल उत्सव मनाया गया. इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से फल खाने के महत्व के प्रति जागरूक किया गया. इसके अलावा छात्र परिषद चुनाव के जरिए विद्यार्थियों को लोकतंत्र और नेतृत्व का महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत फल उत्सव से हुई. विद्यालय प्रांगण को विभिन्न प्रकार के फलों और उनसे जुड़ी सजावटों से सजाया गया था. निदेशक अरविंद कुमार साहा ने कहा कि इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य छात्रों को पौष्टिक और संतुलित आहार के महत्व से अवगत कराना था. उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण करता है. छात्र परिषद चुनाव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आपको सिर्फ अधिकार नहीं देता, बल्कि आपको अपने साथियों के प्रति जवाबदेह भी बनाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है