पाकुड़िया. पाकुड़िया बाजार में शुक्रवार को पहली बार भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस ऐतिहासिक शोभायात्रा का आयोजन पाकुड़िया निवासी जयदेव साहू के नेतृत्व में स्थानीय लोगों के सामूहिक सहयोग से किया गया है. आयोजक जयदेव साहू ने बताया कि मायापुर से स्टील निर्मित भव्य रथ मंगवाकर पाकुड़िया लाया गया है. सुबह 9 बजे दुर्गा मंदिर प्रांगण में रथ की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा. इसके पश्चात दोपहर 2 बजे से भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की प्रतिमा के साथ सुसज्जित रथ को लेकर शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो पाकुड़िया बाजार का भ्रमण करेगी. पाकुड़िया थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो ने बताया कि रथ यात्रा को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी है. यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है