पाकुड़ नगर. शुक्रवार को हिरणपुर बीडीओ दिलीप टुडू ने मंझलाडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना और अबुआ आवास योजना के कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने महारो गांव में जेम्स टुडू सहित तीन अन्य लाभुकों की गड्ढा खुदाई कार्य को प्रगति पर पाया. बीडीओ ने लाभुकों को 30 मई तक गड्ढा खुदाई और ट्रेंच कटिंग कार्य पूरा करने का स्पष्ट निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चार एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस पैच को आदर्श पौधारोपण स्थल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग दिया जाएगा. बीडीओ ने जानकारी दी कि इसी तरह के बिरसा हरित ग्राम योजना के पैच हाथकाठी, तेलोपाड़ा, आसनजोला, नारायणडीह, जामबाद और बड़तल्ला सहित अन्य गांवों में भी चल रहे हैं, जिनकी निगरानी वे स्वयं कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अबुआ आवास योजना के अंतर्गत अधूरे पड़े आवासों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने लाभुकों से मानसून से पूर्व छत ढलाई कार्य पूरा करने की अपील की, ताकि बारिश के मौसम में निर्माणाधीन घरों को नुकसान न पहुंचे. निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल चौधरी, जेएसएलपीएस के शंकर तिवारी, लखन साह समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है