प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा. प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की बैठक बीपीओ आतिश भट्टाचार्य की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में शिक्षकों को सख्त निर्देश दिया गया कि प्रत्येक बच्चा एवं शिक्षक अपनी माता के नाम पर एक पेड़ लगाए, ताकि पर्यावरण शुद्ध बना रहे. विद्यालय में नामांकित बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिदिन अथक प्रयास करने को कहा गया. इसके लिए प्रत्येक दिन घर-घर जाकर बच्चों के माता-पिता से मिलने और उन्हें बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही, महीने में दो बार अभिभावकों के साथ बैठक कर शिक्षा की उपयोगिता एवं महत्त्व को समझाने का प्रयास करने को कहा गया. ई-विधा वाहिनी में बच्चों के बीच वितरित पुस्तकों को अपलोड करने की जानकारी भी दी गयी. सभी विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन का अच्छी तरह से आयोजन करने के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी. गुरु गोष्ठी में विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों, शौचालयों और कक्षा कक्ष की सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है