23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाईपास सड़क निर्माण कार्य में मुखिया ने लगाया लापरवाही बरतने का आरोप

शहरकोल से प्यादापुर तक बनायी जा रही बाईपास सड़क निर्माण में शहरकोल मुखिया ने कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है.

पाकुड़. शहरकोल से प्यादापुर तक बनायी जा रही बाईपास सड़क निर्माण में शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गौंड ने कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है. मुखिया विकास गौड़ ने बताया कि कार्य में गुणवत्तापूर्वक सामान नहीं दिया जा रहा है और ना ही इंजीनियर की मौजूदगी में काम किया जा रहा है. बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर जाकर निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि रात के अंधेरे में ही संवेदक द्वारा ढलाई करने का काम किया जाता है. इससे लोगों को पता नहीं चल पाता है. वहीं सुबह होते ही कार्य की गुणवत्ता दिखने लगती है. बताया कि कल्वर्ट की ढलाई अभी से ही टूटने लगी है. उन्होंने जिला प्रशासन से कार्य की जांच की मांग की है. बताया कि यदि कार्य में इस प्रकार की गड़बड़ियां जारी रही तो ग्रामीणों के साथ मिलकर कार्य को बंद कर दिया जाएगा. इस प्रकार सड़क निर्माण में गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बता दें कि पथ निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी के माध्यम से शहरकोल से प्यादापुर तक सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. वहीं मामले में पथ निर्माण विभाग से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel