प्रतिनिधि, पाकुड़िया. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर सोमवार को झामुमो प्रखंड कार्यालय पाकुड़िया में शोकसभा आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने की. शोकसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर सचिव मैनुद्दीन अंसारी, बाबूराली, मंटू भगत, हफाजुद्दीन अंसारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इस अवसर पर अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा ने कहा कि दिशोम गुरु का जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है. उन्होंने राज्य निर्माण, सामाजिक न्याय और आदिवासी हितों के लिए जो संघर्ष किया, वह इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगा. उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है